यूपी में शनिवार का लॉकडाउन खत्म हुआ तो भय के बीच बाहर निकले लोग, देखिये कैसा नजारा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। केवल रविवार को ही लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। जानिय, शनिवार को कैसी रही यूपी की गतिविधियां..
लखनऊ: राज्य में शनिवार को होने वाले साप्ताहिक कडाउन को खत्म करने के एलान के बाद राजधानी लखनऊ में आज सड़कों और बाजारों में लोगों की तादाद अपेक्षाकृत ज्यादा दिखाई दी। भय के बीच लोग अपने जरूरी कामों से घरों से निकले। सड़क पर भी यातायात सामान्य दिखायी दिया। धीरे-धीरे उद्योग-धंधे और व्यापार भी पटरी पर आ रहा था।
यह भी पढ़ें |
Sunday Lockdown: यूपी में संडे का लॉकडाउन भी खत्म, बाजारों पर पहले की तरह लागू होगी साप्ताहिक बंदी
गौरतलब है कि व्यापारी संगठनों ने सरकार से शनिवार का लाकडाउन समाप्त किये जाने की गुहार लगाई थी। हालांकि पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले ऐसे काफी लोगों के खिलाफ इस दौरान कारवाई भी की। वहीं व्यापारी संगठनों का कहना था कि सप्ताह में केवल रविवार को एक दिन का ही लाकडाउन होना चाहिए क्योंकि 2 दिनों के लाकडाउन से फैक्ट्रियों में उत्पादन और माल बिक्री प्रभावित हो रही है। ऐसे मे यूपी सरकार ने प्रदेश मे केवल रविवार को ही लाकडाउन रखने और कङाई से उसका पालन कराने के निर्देश पुलिस को दिये हैं।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in UP: लॉकडाउन 3 के बीच लखनऊ की सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़, लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
काफी समय के बाद शनिवार के दिन राजधानी लखनऊ की सड़कों पर गाङियों और लोगों की कतारें देखने को मिल रही है। दूसरी ओर लंबे समय तक लाकडाउन रहने और खोलें जाने के बाद लोगों को रोजगार दिलाना और बिगङी अर्थव्यवस्था को फिर से एक बार पटरी पर लाने की भी बङी जिम्मेदारी सरकार के ही कंधों पर है।