राज्यपाल राम नाईक ने की विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना

डीएन संवाददाता

यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने गुलमोहर कालोनी में स्थापित पंड़ाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।



लखनऊ: यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन के गुलमोहर कालोनी में आयोजित गणपति उत्सव में जाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि भगवान गणेश को बुद्धि, सुख देने वाला, दुःख को समाप्त करने वाला देवता माना जाता है। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते राज्यपाल राम नाईक

राज्यपाल ने भगवान गणेश की महिमा का बखान करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति में उन्हें सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त है।

क्यों मनाया जाता है गणेश उत्सव

राज्यपाल ने बताया कि गणपति उत्सव की शुरूआत महाराष्ट्र में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी। देश को आजादी दिलाने की दृष्टि से जनता में जागृति पैदा करने के लिए इस उत्सव की शुरूआत की गई थी। बाल गंगाधर तिलक ने घर-घर में होने वाली गणेश पूजा को सामूहिक उत्सव बनाने के लिए गणेश उत्सव की शुरूआत की थी।










संबंधित समाचार