UP: जिला पंचायत अध्यक्ष और पंचायत प्रमुखों का चुनाव इसी माह, जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी, ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन के बाद सरकार अब जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव कराने की तैयारी में जुट गई है। ये चुनाव इसी माह हो सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट

चुनाव के लिये विभागीय प्रस्ताव तैयार (फाइल फोटो)
चुनाव के लिये विभागीय प्रस्ताव तैयार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जरिये गांव की सरकार का गठन हो चुका है। पंचायत चुनाव की मतगणना और विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिये जाने के बाद राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता भी खत्म हो गई है। जिसके बाद अब सरकार राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का चुनाव कराने की तैयारी में जुट गई है। पंचायती राज विभाग जल्द ही इसके लिये विधिवत नोटिफिकेशन शुरू कर सकता है।

माना जा रहा है कि इसी मई माह के मध्य से जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की चुनावी प्रक्रिया राज्य में शुरू हो जायेगी। प्रदेश सरकार इसी महीने में जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी में हैं। हालांकि कोरोना संकट के चलते इस चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिये सरकार को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी, जिस पर सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से संबंधित प्रक्रिया 14 मई से शुरू की जा सकती है जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संबंधी प्रक्रिया 20 मई से शुरू कराने का प्रस्ताव है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव के दौरान ऐहतियाती कदमों को उठाने के लिये विभाग द्वारा जरूरी विमर्श किया जा रहा है।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदाता होंगे। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे। इस पर उच्च स्तर से सहमति मिलने के बाद क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्तावित तिथियों को राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। अंत में आयोग द्वारा ही चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जायेगा। 

बता दें कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। अब केवल पंचायत चुनाव में विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण और विधिवत तरीके से कार्यभार संभालने व संबंधित बैठकें होनी बाकी रह गई है।

समझा जाता है कि पंचायत के नवनिर्वाचित सभी पदों के उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण और अन्य सभी औपचारिक कार्य 12 मई तक पूर्ण हो जाएंगे, जिसके बाद पंचायती राज विभाग द्वारा राज्य में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव कराने का प्रस्ताव है। 










संबंधित समाचार