UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का खतरा, सरकार ने दिखाई सख्ती, नई गाइडलाइंस जारी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने पंचायत चुनाव को देखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का असर
पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का असर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने पंचायत चुनाव के लिये उम्मीदवारों के प्रचार अभियान के नियमों में बदलाव किये हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पंचायत चुनाव में 5 से अधिक लोगों के साथ प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने इसके लिये बकायदी नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार द्वारा लिये गये फैसलों को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत एक पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजा है, जिसमें इन नये नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। 

नई गाइडलाइंस के मुताबिक पंचायत चुनावों और प्रचार अभियान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश सरकार द्वारा जारी किये गये हैं।

यूपी के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये पत्र में लिखा गया है कि कोविड-19 के मद्देनजर अत्यंत सावधानी के साथ राज्य में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न करवाए जाएं। पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए होने वाले सार्वजानिक जनसभा हेतु 5 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकठ्ठा न हो इसके साथ ही सार्वजानिक भोज की भी अनुमति न दी जाए।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सभी जनपदों में आवश्यकतानुसार धारा 144 लगाये जाने के भी निर्देंश दिये गये हैं और यदि कोई व्यक्ति या संस्था द्वारा इसका उल्लंघन होता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  










संबंधित समाचार