Fraud in UP: यूपी डाक विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर एक धोखाधड़ी करने और लाखों रुपये हड़पने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला

Updated : 5 August 2021, 6:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी डाक विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ युवकों से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंग नौकरी के नाम पर कई युवकों को लूट चुका है और लाखों रुपये वसूल चुका है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार जालसाज आरोपी का नाम अमित कुमार है। अमित कुमार ने एक युवक से ढ़ाई लाख रूपये लिये थे और उसे डाक विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया था। गिरफ्तार आरोपी ने युवक को गत दिनों जीपीओ बुलाया था और उसे बकायदा नियुक्ति पत्र भी दिया। नियुक्त पत्र लेकर जब युवक डाक विभाग में पहुंचा और अधिकारियों से मिला तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। युवक से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, जिसके बाद आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किये गये अमित कुमार के साथ अन्य लोग भी मिलकर इस तरह के फर्जीवाड़े में जुटे हुए हैं। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है।  

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक बीते तीन जुलाई को संतकबीर निवासी गुलशन ने अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अमित ने गुलशन को जीपीओ में नौकरी दिलाने का दावा किया था। गुलशन नौकरी के लालच में आ गया और अमित से मिलने जुलने लगा। अमित ने उसकी मुलाकात अपने साथी मिथलेश राजभर, रितेश श्रीवास्वत, महेश, अंकित, ऋतिक और ब्रजेंद्र तिवारी से कराई थी। बात तय हो गई वेतन के रूप में 22 हजार रुपये दिलाने का प्रलोभन दिया था। गुलशन ने इसके लिए अमित और उसके साथियों को ढाई लाख रुपये दिए थे। भुगतान होने के बाद उसे फर्जी नियुक्तिपत्र और डाक विभाग का आइडी कार्ड दिया। 

जांच में पता चला कि गुलशन को दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी और नकली है। इसके बाद पीडि़त ने विरोध किया तो आरोपितों ने उसे धमकाया। पीडि़त ने तहरीर दी। जिसके बाद अमित, ब्रजेंद्र समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। 

Published : 
  • 5 August 2021, 6:14 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement