UP DGP: यूपी के नये डीजीपी के लिये तीन अधिकारियों का पैनल, ये टॉप IPS अफसर रेस में सबसे आगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के लिए सरकार द्वारा जल्द फैसला लिया जायेगा। इस रेस में शामिल होने वाले कुछ वरिष्ठ और अनुभवी आईपीएस अफसरों के नाम भी सामने आने लगे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हितेश चंद्र अवस्थी, डीजीपी, यूपी,  30 जून को होंगे रिटायर
हितेश चंद्र अवस्थी, डीजीपी, यूपी, 30 जून को होंगे रिटायर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। चुनावी साल में अनुभवी अफसर को उत्तर प्रदेश पुलिस का जिम्मा देने के लिये राज्य समेत केंद्र सरकार ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक पर सरकार इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह के शुरुआत में अंतिम फैसला ले सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक यूपी समेत केंद्र सरकार ने इसके लिये कुछ आईपीएस अफसरों के नाम भी शॉर्टलिस्ट कर लिये हैं। इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह के शुरुआत में केंद्र में संघ लोक सेवा आयोग की बैठक संभव है, जिसमें इन नामों पर चर्चा की जायेगी। सूत्रों का कहना है कि यूपी के नये डीजीपी के लिए तीन अधिकारियों का पैनल भी तय जायेगा, जो सरकार के सुझाये नामों पर अंतिम फीडबैक देगा। 

यह भी पढ़ें | UP DGP हितेश चंद्र अवस्थी ने ठुकराया सेवा विस्तार का प्रस्ताव, इसी माह होने वाले हैं रिटायर

उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी कौन बनेगा इसके लिए कई अफसरों के नाम पर मंथन हो रहा है। जिन अफसरों को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, उनमें 1986 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल, 1986 बेच के ही आईपीएस अफसर नासिर कमाल, 1987 बैच के आईपीएस अफसर डा. आरपी सिंह शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1987 बैच के आईपीएस मुकुल गोयल का नाम यूपी के नये डीजीपी के लिये सुझाये जा रहे नामों में सबसे ऊपर है और वे सरकार के भी पंसदीदा है। मुकुल गोयल इस समय केंद्र में बीएसएफ में एडीजी हैं। उनका रिटायरमेंट फरवरी 2024 में है।

यह भी पढ़ें | UP: यूपी में सात आईपीएस अफसरों के तबादले, हाथरस केस के बाद प्रतीक्षारत एसपी विक्रांत वीर को मिली तैनाती

मुकुल गोयल के बाद वरिष्ठता के क्रम में डीजी ईओडब्ल्यू डा. आरपी सिंह हैं। आरपी सिंह ने न सिर्फ ईओडब्ल्यू और एसआईटी को नई पहचान दी है, बल्कि कई बड़े घपलों की समयबद्ध जांच भी पूरी की है। बताया जाता है कि लिस्ट में इन तीन अफसरों के अलावा कुछ और नाम भी शामिल हैं लेकिन वरिष्ठता,अनुभव और सरकार की हिसाब से उक्त तीन नाम सबसे आगे चल रहे हैं। 










संबंधित समाचार