Uttar Pradesh: क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती, जानिये ये अपडेट

क्रिकेटर दीपक चाहर और उनके परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दीपक चाहर के पिता को मस्तिष्क आघात पड़ा है, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 2:53 PM IST
google-preferred

लखनऊ: टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी-20 समेत वनडे सीरीज के लिये चुने गये दीपक चाहर के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आई है। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर की अचानक तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उनको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिता का स्वास्थ्य गंभीर होने की सूचना के बाद दीपक चाहर को रविवार को बैंगलुरू में टी-20 का अंतिम मैच छोड़कर वापस आना पड़ा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दीपक चाहर के पिता वह 2 दिसंबर को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलीगढ़ आए थे। बताया जाता है कि यहां उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उनको तत्काल अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मस्तिष्क आघात के कारण लोकेंद्र चाहर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है। चिकित्सकों की एक टीम की उनकी देखरेख में जुटी हुई है और उनको बेहतर से बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जाता है कि जरूरत पड़ने पर उनको दिल्ली या किसी अन्य शहर के अच्छे अस्पताल में भी शिफ्ट किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबित दीपक चहर के पिता लोकेंद्र चहर डायबिटिक व हाइपर टेंशन के भी मरीज हैं। उन्हें पेशाब में संक्रमण भी है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में जुटी हुई है। 

No related posts found.