लखनऊ: कम्प्यूटर शिक्षकों ने किया सीएम आवास का घेराव..

डीएन संवाददाता

यूपी के लखनऊ में सरकारी कालेजों में तकरीबन चार हजार कम्प्यूटर शिक्षकों ने बुधवार को सीएम आवास का घेराव कर अपनी नियुक्ति की मागं की।

सीएम आवास का घेराव करते कम्प्यूटर शिक्षको
सीएम आवास का घेराव करते कम्प्यूटर शिक्षको


लखनऊ: यूपी के सरकारी कालेजों में तकरीबन चार हजार कम्प्यूटर शिक्षको ने बुधवार को सीएम आवास का घेराव कर अपनी नियुक्ति की मागं की। हालाकिं पुलिस ने सीएम आवास गेट पर उन्हे रोक लिया और सीएम तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।

चुनावों मे सभी राजनीतिक दल एक तरफ तो युवाओं को रोजगार देने की बाते करते हैं और तरह-तरह के वादे भी करते हैं। लेकिन सवाल यह है कि वो इन वादो पर कितना खड़े उतर पाते है।

यह भी पढ़ें | केशव मौर्या: यूपी के अपराधियों में है सरकार का खौफ

यूपी के सरकारी कालेजों मे कम्प्यूटर शिक्षको के 1548 पद खाली पड़े हैं और एक तरफ कम्प्यूटर शिक्षकों के पास काम नही है। इससे सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है की इन सरकारी कालेजों के छात्रों के भविष्य के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ हो रहा है। वहीं इस मामले मे प्रदर्शनकारी शिक्षको का कहना है उनकी डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मन्त्री डां दिनेश शर्मा से बातचीत हो चुकी है और उन्होंने जल्द भर्ती कराने का आश्वासन दिया था। मगर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।

यह भी पढ़ें | योगी के राज में भी नहीं बन पा रहा मंदिर, देना पड़ रहा है धरना..










संबंधित समाचार