सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि आम आदमी की है: सीएम योगी
लखनऊ में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में सीएम योगी समेत उनके एक दर्जन से अधिक मंत्री आज शिष्य की भूमिका में थे। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में गुरु दक्षिणा भी दी।
लखनऊ: माधव सभागार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है बल्कि आम आदमी की है। संघ के गुरु पूजा कार्यक्रम के मौके पर सीएम योगी ने गुरु दक्षिणा भी दी।
संघ का गुरु पूजन कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा से शुरू हुआ, जो 15 दिन तक चलता है और संघ की हर शाखा में इसका आयोजन किया जाता है। इस अवसर संघ अपने ध्वज की पूजा करता है। ध्वज को गूरु मानते हुए सीएम योगी समेत कई मंत्रियों ने गुरु दक्षिणा दी।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
सरकारी स्कूल की अहमियत के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सब बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ना चाहिए। इस प्रयास से शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा। अपने बारे में बोलते हुए कहा कि 'मैं खुद सरकारी विद्यालय में पढ़ा हूं’।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में सबको शामिल होने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य प्रदेश का विकास करना है।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा कल से, बंद रहेगा 'जन सुनवाई' केन्द्र