Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर अगले पांच महीनों तक रात में बंद रहेंगी विमान सेवाएं, जानिये कारण

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अगले पांच महीनों तक रात्रि विमान सेवाओं के लिये बंद रहेगा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट और जानिये कारण

लखनऊ एयरपोर्ट (पाइल फोटो)
लखनऊ एयरपोर्ट (पाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अगले पांच महीनों तक रात्रि विमान सेवाओं के लिये बंद रहेगा। आज 30 अक्टूबर से अगले वर्ष 31 मार्च 2021 तक इस एय़रपोर्ट पर रात में सभी तरह की विमान सेवाएं रोक दी गई है। 31 मार्च 2021 तक रात 10:30 बजे से अगले दिन सुबह 5:30 बजे तक इस एयरपोर्ट पर न तो कोई विमान लैंड और न ही कोई विमान यहां उड़ान भर सकेगा। 

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के एयरपोर्ट की तर्ज पर ही  लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण किये जाने के कारण यहां रात्रि विमान सेवाएं रोकी जा रही है। रात को एयरपोर्ट के उन्नयन और आधुनिकीकरण कार्य होने के कारण एयर सर्विसेज संभव नहीं हो सकेगी। एक बार यह कार्य पूरा हो जाने के बाद लखनऊ से एयर कनेक्टिविटी और बेहतर हो जायेगी। 

राज्य के तमाम इंफ्रास्ट्रकचर समेत एयरपोर्ट सुधार के कार्य में जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहले से ही लखनऊ एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। अब एयरपोर्ट पर इससे संबंधित अर्थ वर्क शुरू होने के कारण यहां रात की विमान सेवाओं को रोका जा रहा है।  

एयरपोर्ट पर विमानों के लिये जरूरी सुविधाओं के अलावा यहां आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर काम शुरू हो गया है।एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिये दो नए टैक्सी-वे बनाने के साथ आठ एप्रन बनाए जा रहे हैं।

एयरपोर्ट पर सभी तरह के काम आज से शुरू हो गये हैं, जो 31 मार्च 2021 तक चलेगा। जिसके कारण लखनऊ एयरपोर्ट के रन वे पर रात 10:30 बजे से अगले दिन सुबह 5:30 बजे तक न तो कोई विमान आएगा और न ही कोई विमान यहां से जा सकेगा। 
 










संबंधित समाचार