बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- अग्निपथ को लेकर भाजपा नेता संकीर्ण राजनीति बंद करें

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को योजना को लेकर अनर्गल बयानबाजी और संकीर्ण राजनीति से बाज आना चाहिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 June 2022, 5:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  सैन्य भर्ती योजना  अग्निपथ को आपाधापी में थोपने का आरोप केन्द्र सरकार पर लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को योजना को लेकर अनर्गल बयानबाजी और संकीर्ण राजनीति से बाज आना चाहिये।

मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया  अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।

उन्होने कहा देश को अचंभित करने वाली नई अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।  (वार्ता)

Published : 

No related posts found.