Rajya Sabha Election: लखनऊ में भाजपा के आठ उम्मीदवारों ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन

उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल करा लिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 October 2020, 2:17 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों ने आज आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। इस मौके पर पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

नामांकन करने वालों के नाम 

बीजेपी के जिन 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, पूर्व डीजीपी बृजलाल, नीरज शेखर, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, बीएल शर्मा और सीमा द्विवेदी शामिल है। 

यूपी में कुल 10 राज्य सभा सीटों के लिये भाजपा ने कल देर रात अपने 8 प्रत्याशियों की घोषणा की। इन सभी सीटों के लिये 9 नवंबर को चुनाव होने हैं। राज्य सभा चुनाव के लिये आज नामांकन की अंतिम तिथि है।
 

Published : 
  • 27 October 2020, 2:17 PM IST