

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनाये गये भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनाये गये भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था।
नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद सिंह ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया (वार्ता)
No related posts found.