Lucknow Bank Loot: चिनहट में बैंक लूटपाट मामले में फंसी पुलिस, इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट में शुक्रवार को बड़ा खुलाशा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी के लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई बैंक लूट कांड का पुलिस ने बड़े राज खोले है। पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में गड़बड़ी को देखते हुए बृहस्पतिवार को संदेह के घेर में आए सभी 13 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक का लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी के बाद माल बरामदगी में गड़बड़ी की आशंका पर की गई है। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने लाखों का सोना पार कर दिया। इनमें दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो खुलासे के अगले ही दिन छुट्टी पर चले गए थे।
मामले में विशेष दस्ते में शामिल दरोगा सतीश कुमार, रंजीत कुमार, अनुज सिंह, हेड कांस्टेबल हरि किशोर, परशुराम राय, कांस्टेबल हितेश सिंह, राहुल पांडेय, विशाल कुमार, सचिन तोमर, विमल चंद्र पाल, अजय कुमार और महिला सिपाही शिल्पी पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक लंबे समय से स्वॉट टीम में तैनात पुलिसकर्मियों को हटाया गया है। सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम को जनहित में तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Dispute: अखिलेश यादव ने संभल जाने से रोकने पर बीजेपी पर साधा निशाना
जानकारी के अनुसार चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिसकर्मियों का खेल उजागर हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से जेवर बरामद करने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने लाखों का सोना पार कर दिया था। इनमें दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो खुलाशे के अगले ही दिन छुट्टी पर चले गए थे।
जानकारी के अनुसार लॉकर काटकर चोरी के बाद स्वॉट टीम में तैनात दरोगा सतीश कुमार, सिपाही अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह और हितेश सिंह दबिश के लिए गाजीपुर जिले में गए थे।
इन लोगों ने कार बाजार से एक गाड़ी ली थी। चारों ने गाजीपुर जाकर बदमाशों से सात बैग जेवर बरामद किए। वहीं, गाजीपुर पुलिस ने दो बैग जेवर बरामद किया। चारों पुलिसकर्मी बरामदगी के बाद लखनऊ लौट आए।
पूरे मामले के राजफाश के बाद सोने का मिलान किया गया तो गड़बड़ी सामने आई। बैंक और ग्राहकों के बीच खींचतान होने लगी। बैंक ने पुलिस से बरामद जेवर और सोने की सूची से मिलान किया तो लाखों का सोना कम पाया गया।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Dispute: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, आज संभल जाने पर डटे
इसके बाद से बरामदगी करने वाले पुलिसकर्मी संदेह के घेरे में हैं। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पूरी टीम को भंग करने के आदेश जारी किए गए।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: