योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह के लिये 50 संतों और 60 उद्योगपतियों को भी न्योता, ताजपोशी की तैयारियां पूरी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये राजनेताओं के अलावा देश भर के कई संतों और उद्योगपतियों को भी न्योता दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर को भी न्योता
फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर को भी न्योता


लखनऊ: लगातार दूसरी बार यूपी की सत्ता में वापसी करने वाली योगी सरकार की आज ताजपोशी होने जा रही है। सीएम योगी और उनके नये मंत्रिमंडल के लिये आज शाम 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होना है। सीएम योगी और उनकी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिये पीएम मोदी समेत कई नेताओं और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिये देश भर के 50 संतों और लगभग 60 उद्योगपतियों को भी न्योता दिया गया है। 

भाजपा इकाना स्टेडियम में होने वाले योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को एक बड़े इवेंट के रूप में आयोजित करने जा रही है। जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल समेत भाजपा के नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्षी दलों के कई बड़े नेता, संतों और उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर को भी न्योता दिया गया है। 

यह भी पढ़ें | योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की इकाना स्टेडियम में जोरदार तैयारियां, PM मोदी समेत कई राज्यों के CM रहेंगे मौजूद, जानिये ट्रैफिक एडवाइजरी

जानकारी के मुताबिक इकाना स्टेडियम में सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिये अयोध्या, मथुरा और काशी समेत देशभर से 50 से ज्यादा संतों को न्योता दिया गया। इनमें देश भर के कई बड़े मठाधीश भी शामिल हैं। योग गुरु बाबा रामदेव को भी न्योता दिया गया है। बताया जाता है कि योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन करके संतों को न्योता दिया है। शपथ ग्रहण में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक संतों के अलावा देश के लगभग 60 उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण के लिये न्योता दिया गया है। जिनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत कई प्रमुख  उद्योगपति शामिल हैं। 
 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार