Yogi Adityanath Oath Ceremony: सीएम योगी के साथ दो डिप्टी CM भी लेंगे शपथ, देखिये नई सरकार की ताजपोशी के लिये इकाना स्टेडियम से LIVE रिपोर्ट, जानिये ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाली योगी सरकार की आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ताजपोशी होने वाली है। शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानिये शपथ ग्रहण से जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2022, 12:01 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 37 वर्ष बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करके भाजपा ने नया इतिहास रचने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार का योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आज ताजपोशी होने जा रही है। यूपी में सरकार गठन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और आज शाम 4 बजे योगी सरकार 2.0 की ताजपोशी के लिये अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम भी सज-धजकर तैयार हो चुका है। सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिये कई नेताओं और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायक सीएम आवास पर पहुंच रहे हैं। इकाना स्टेडियम के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ है औऱ वे यहां ढ़ोल-नगाड़े बजा रहे हैं। 

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित सत्ताधारी भाजपा के अलावा तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे।

कल विधायक दल के नेता चुने गये योगी आदित्यनाथ आज लेंगे सीएम पद की शपथ

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार के नये मंत्रिमंडल के लिये सभी मंत्रियों का नाम फाइनल हो चुका है। अब उनके केवल शपथ ग्रहण की औपचारिकता बाकी रह गई है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद के रूप में योगी आदित्यनाथ के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं। योगी मंत्रिमंडल में लगभग 47 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। नई कैबिनेट में आधा दर्जन से अधिका महिलाएं भी मंत्री पद की शपथ लो सकती है। 

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये सीएम आवास पर विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। अरविंद कुमार शर्मा, जितिन प्रसाद, बलदेव सिंह ओलख, ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, गिरीश यादव, सतीश शर्मा, जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, संजीव गौड़, अनूप प्रधान, बलदेव सिंह ओलख, असीम अरुण, सूर्य प्रताप शाही अब तक सीएम आवास पर पहुंच चुके हैं। अन्य नेता भी यहां जल्द पहुंचेंगे। बताया जाता है कि मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन करके यहां बुलाया गया है। 

No related posts found.