सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- वक्फ बिल का झूठा प्रचार कर रही भाजपा, PDA सिखायेगा सबक

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 5:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया और वक्फ बिल को लेकर भाजपा पर झूठा प्रचार करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी सरकार महाकुंभ भगदड़ में मारे गये लोगों को मुआवजा नहीं देना चाहती है।

सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार जब अपना सब कुछ खो चुकी तो मजहब की राजनीति लेकर आई है। वक्फ बिल के जरिये भाजपा की नजर वोट बैंक पर है। भाजपा इसका झूठा प्रचार कर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक विडियो दिखाते हुए सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी के लोग ही उससे नाराज हैं। बीजेपी ही बीजेपी के खिलाफ खड़ी हुई है। एक आईएएस अधिकारी के लिए मैनेजमेंट करने वाला पकड़ा गया। वो कई अफसरों के लिए मैनेजमेंट करता था। यह मामला भ्रष्टाचार का नहीं, बल्कि बंटवारे का मामला है।

उन्होंने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार को कटघड़े में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कई हिंदू श्रद्धालुओं की जान चली गई। लेकिन सरकार ने मौत का सही आंकड़ा इसलिए नहीं बताया क्योंकि मुआवजा न देना पड़े। इसलिए सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों रुपये खर्च कर सपा, कांग्रेस और विपक्षी दलों के खिलाफ खूब प्रचार किया जा रहा है। दरअसल ये लोग (भाजपा) पीडीए से घबराये हुए हैं। वक्फ बिल को लेकर भी ऐसा ही भ्रम फैलाया जा रहा है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर की बच्ची अनन्या यादव को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बच्ची के परिवार को भी बुलाया। 

उन्होंने कहा कि सपा अंबेडकर जयंती पर 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक स्वाभिमान स्वमान समारोह मनाएगी। ये कार्यक्रम जिला स्तर तक होगा। PDA समाज के लोगों के साथ अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में कई तरह का जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

Published :