अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ के हनुमान मंदिर में किया गया हवन-पूजन
राजधानी में 6 दिसंबर को हनुमान मंदिर में हवन पूजन कर अयोध्या में शहीद हुये कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी गई। बनाई गई मंदिर के बारे में रणनीति। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में शिवाजी वाहिनी के बैनर तले लोगों ने विजय दिवस मना कर शहीद कार सेवकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से आगे आने की अपील की। इस मौके पर सैकड़ो की तादात में आये लोगों ने अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण के लिए जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: स्वामी रामदेव बरसे भाजपा पर, कहा- बनाओ राम मंदिर नहीं तो भुगतोगे खामियाजा
यह भी पढ़ें |
राम मंदिर के शिलान्यास पर यूपी में कई कार्यक्रम, लखनऊ के ऐशबाग रामलीला मैदान में भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ
यह भी पढ़ें |
Kakori Anniversary: सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल पहुंचे काकोरी स्मारक स्थल, दी शहीदों को श्रद्धांजलि, कही ये बातें
यह भी पढ़ें: अब सरयू तट पर दुनिया देखेगी भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा.. 221 मीटर होगी ऊंचाई
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को देश की जनता ने विशाल जनादेश इसलिए लिए दिया है क्योंकि भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात कही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जिस प्रकार भारत और नेपाल के दूसरे मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन करते हैं। उसी तरीके से अयोध्या में रामलला के मंदिर में भी पहुंचकर पूजन करें और मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें।