लखनऊ: शकुंतला मिश्र पुनर्वास यूनिवर्सिटी के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, कैबिनेट मंत्री राजभर का फूंका पुतला

डीएन संवाददाता

शकुंतला मिश्र विश्वविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के के छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर उग्र प्रदर्शन किया। पूरी खबर..



लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज विधानसभा के बाहर डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रवीर कुमार और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन किया।

नियुक्तियों के लिये पैसे लेने का आरोप

यह भी पढ़ें | सहारनपुर हिंसा मामला: जाति विरोधी मंच ने लखनऊ विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भाजपा की स्टूडेंट विंग ABVP ने यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर डॉक्टर शकुंतला मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्तियों में घपलेबाजी करने का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए ABVP नेता विनय सिंह ने कहा कि यूपी के कैबिनेट मंत्री  राजभर और विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रवीर कुमार कि आपसी सांठगांठ से शिक्षकों की नियुक्तियों में बड़ी घपलेबाजी को अंजाम दिया जा रहा है।

राजभर को बर्खास्त करने की मांग

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ निकाला मोर्चा, किया प्रदर्शन

विद्यार्थी परिषद के नेता विनय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि राजभर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति प्रवीण कुमार को हटाकर एक नियमित कुलपति की नियुक्ति की जाए। 
 










संबंधित समाचार