लखनऊ में आम आदमी पार्टी कार्यालय पर लगा मिला ताला, सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता उस समय बिफर पड़े, जब प्रेस कांप्रेंस को पहुंचे उन नेताओं को लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित अपने कार्यालय में ताला लगा मिला। पार्टी ने सीएम योगी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पढ़े, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसे रविवार को अपने लखनऊ स्थित कार्यालय में ताला लटका मिला। पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर घटिया राजनीति करने का बड़ा आरोप लगाया है।
संजय सिंह इसी कार्यलय में आज तीन-चार बजे के बीच प्रेंस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही वहां किसी ने ताला जड़ दिया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
लखनऊ में आम आदमी पार्टी के जिस कार्यालय पर ताला लगाया गया है, वह गोमतीनगर में स्थित है। यहां संजय सिंह समेत पार्टी पदाधिकारी आते रहते हैं और राजनीतिक रणनीति बनाने से लेकर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन होता रहता है। प्रेस कांफ्रेंस करने के उद्देश्य से ही संजय सिंह रविवार को यहां पहुंचे लेकिन पार्टी कार्यालय के बाहर जब उन्हें ताला लटका मिला तो वे बुरी तरह बिफर उठे।
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आप के कार्यालय पर ताला लगाने के पीछे यूपी के योगी आदित्यनाथ और भाजपा का हाथ बताया है।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी: 15 जून से 15 जुलाई तक पेश होगा बजट
योगी जी क्या बचकाना खेल रहे,मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया रात 12 बजे सुबह 8 बजे फिर 10 बजे पुलिस भेजकर मकान मालिक को धमकाया इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता चिंता मत करो हम आम आदमी हैं सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे लेकिन आपकी जुल्मी सरकार को बेनक़ाब करता रहूँगा
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 16, 2020
संजय सिंह ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि योगी जी इतनी मेहनत यदि अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता। चिंता मत करो। हम आम आदमी हैं। सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे, लेकिन आपके जुल्मी सरकार को बेनकाब करता रहूंगा।