..तो यूपी पीसीएस प्री परीक्षा में इतने लाख बच्चों ने छोड़ दी परीक्षा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2018 परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। इस परीक्षा में पहली पाली में लाखों बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये आखिर कितने बच्चों ने छोड़ी परीक्षा..

परीक्षा देते  छात्र (फाइल फोटो)
परीक्षा देते छात्र (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2018 परीक्षा रविवार को आयोजित की गई।  इस परीक्षा में पहली पाली में 2,38,962 अभ्यर्थियों ने हिस्सा ही नहीं लिया। जारी किये गये आकड़ों के मुताबिक 62.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने केवल परीक्षा में भाग लिया। यूपी पीसीएस प्री की परीक्षा प्रदेश के 29 जिलों में रविवार 1382 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद का भी बदला नाम.. जानिये यूपी बोर्ड का नया नाम 

 केंद्रों पर परीक्षा देते अभ्यर्थी (फाइल फोटो)

परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से निपटने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर यूपी एसटीएफ की टीमों को लगाया गया था। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि यह पहली बार माइनस मार्किंग के आधार पर के आधार पर आयोजित की गई, क्योंकि 2017 की यूपी पीसीएस की परीक्षा में माइनस मार्किंग लागू नही की गयी थी।

गौरतलब है पीसीएस तथा एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा 2018 में 924 पद घोषित किए गए हैं। इनमें से 832 डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के अन्य पद हैं। एसीएफ के 16 और आरएफओ के 76 पद घोषित किए गए हैं।










संबंधित समाचार