यूपी में 28 सीनियर PCS अफ़सरों के तबादले, चुनाव से पहले तैनाती में हुए बड़े बदलाव

उत्तर प्रदेश में नजदीक आ रहे चुनावों के मद्देनजर तबादलों का दौर तेजी से शुरू हो सकता है। सरकार ने राज्य में 28 सीनियर PCS अफ़सरों के तबादले कर दिये हैं। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2021, 2:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में नजदीक आ रहे चुनाव के मद्देनजर राज्य में तबादलों का शुरू हो सकता है। सरकार ने शनिवार देर रात 28 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इनमें कई जिलों के सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन तबादलों को मंजूरी दे दी है। 

जानकारी यह भी है कि सरकार पीसीएस अफसरो के तबादलो के बाद कानपुर सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों को हटाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि ट्रांसफर होने वाले जिलाधिकारियो की सूची भी जल्द जारी हो सकती है। 

जानकारी के मुताबिक ताजे तबादलों में कुछ सीनियर SDM को उनके प्रदर्शन के आधार पर एडीएएम जैसे जूनियर पदों पर भी तैनाती दी गई है। नये तबादलों में PCS वंदना त्रिवेदी (2013) को ADM FR हरदोई, PCS जंगबहादुर यादव (2012) बैच सिटी मैजिस्ट्रेट हरदोई, PCS माया शंकर यादव (2013) को SDM हरदोई बनाया गया है।