LS Polls 2024: मतगणना से पहले राजनीतिक दलों ने की चुनाव नतीजों की घोषणा, जानिये सीटों की संख्या और हार-जीत के आंकड़े

सुभाष रतूड़ी

कल शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिये अंतिम चरण की वोटिंग होनी है और 4 जून को चुनाव नतीजें आने हैं लेकिन देश की राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव परिणाम से पहले ही नतीजों की घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये विशेष रिपोर्ट

आम चुनाव परिणाम 4 जून को
आम चुनाव परिणाम 4 जून को


नई दिल्ली: देश में अभी लोकसभा चुनाव के लिये अंतिम चरण का मतदान होना बाकी है लेकिन सियासी दिग्गजों से लेकर आम जनता चुनाव परिणामों को लेकर बेहद उत्साहित है। देश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान कल शनिवार को होना है और देश के सामने चुनाव परिणाम मंगलवार 4 जून को आने हैं। लेकिन चुनाव नतीजों से पहले ही राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव परिणामों की लगातार घोषणा की जा रही है। 

यदि पूर्ण बहुमत वाली पूर्णकालिक सरकार फिर से सत्ता में आती है तो कल सोमवार शाम 5 बजे से थमा प्रचार अभियान अगले 5 वर्षों के लिये लोकसभा चुनाव का अंतिम चुनाव प्रचार माना जायेगा। इस हिसाब से अगले 5 सालों के लिये थमे प्रचार अभियान के बाद से चुनाव नतीजों को लेकर सियासी माहौल और भी अधिक गरमाने लगा है और लोग पूछ रहे हैं, ‘अबकी बार किसकी सरकार?’

पीएम मोदी 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने का दावा कर रही है। पीएम मोदी चुनाव से बहुत पहले ही संसद के अंतिम और बजट सत्र में भाजपा को इस चुनाव 370 सीटें और एनडीए को मिलाकर 400+ सीटें जीतने का दावा कर चुके थे। पीएम मोदी ने तब ही भाजपा नेताओं को एक तरह से 400+ सीटें जीतने का लक्ष्य सौंप दिया था। चुनाव की घोषणा होने और चुनाव प्रचार थमने तक भाजपा के हर छोटे-बड़े नेता के मुंह पर “अबकी बार, 400 पार” का नारा था। 

अमित शाह
अमित शाह ने चौथे चरण का चुनाव संपन्न होते ही बयान दिया था कि ‘इन चार चरणों में 380 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को बहुमत मिल चुका है। पीएम मोदी 270 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर चुके हैं। अगले शेष तीन चरणों में भाजपा 400 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है। ‘  

राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बृहस्पतिवार को दावा किया कि इस बार केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।  उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर ये दावा किया। इसके अलावा राहुल गांधी ने कई चुनावी रैलियों में भी यही दावा किया। इससे पहले भी 28 मई को राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा “4 जून के बाद Good Bye BJP, Good Bye नरेंद्र मोदी, Tata!”
हालांकि राहुल गांधी ने जीत के दावे के साथ ये आंकड़ा नहीं बताया कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिल रही है। 

मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेस में 4 जून (चुनाव नतीजों का दिन) को लेकर दावा किया इस बार इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा। यह सरकार समावेशी होगी, राष्ट्रवादी होगी और विकास के मुद्दों पर चलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि 4 जून को भारत वैकल्पिक सरकार का ही जनादेश देगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 4 जून के बाद मोदी जी और भाजपा के नेताओं को महात्मा गाँधी जी के बारे में जानने की बहुत फ़ुर्सत मिलेगी। 
मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलने के 24 घंटे बाद देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा। गठबंधन पीएम फेस पर तत्काल फैसला करेगा।

अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभाओं समेत मीडिया को दिये रिपोर्ट में दावा किया कि इस बार भाजपा बुरी तरह हार रही है। उन्होंने कहा इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिलेंगी जबकि भाजपा को 200 सीटें। उन्होंने ये भी दावा किया दिल्ली की सभी सात सीटों पर इंडिया गठबधन (कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी) इकतरफा जीत हासिल कर रहे हैं। 

अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई चुनावी रैलियों समेत मीडिया से बातचीत में भाजपा की हार का दावा किया और पीएम मोदी के 400 सीटों वाले बयान पर कई बार तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीटों को तरसा देगी। उन्होंने कई बार कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा को 143 से अधिक नहीं मिलेगी।
कन्नौज में मतदान के दिन डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा व इंडिया गठबंधन को ‘क्यूटो’ (पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी) को छोड़कर 80 में से 79 सीटें मिलेंगी। 

डिंपल यादव 
कुशीनगर में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार से ठीक एक दिन पहले डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में सपा सांसद डिंपल यादव ने देश में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। पीएम मोदी और भाजपा के 400 सीटों के दावे पर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा झूठ फैलाती है। इनके झूठ का घड़ा 4 जून को फटने जा रहा है। 

ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मता बनर्जी ने कई मौके पर चुनावी सभाओं और मीडिया बातचीत में दावा किया कि इस बार भाजपा 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकेगी। टीएमसी बंगाल में सभी सीटें जीतेगी और चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देगी। उनका कहना था कि टीएमसी के समर्थन से इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

18वीं लोकसभा के चुनाव परिणमों को लेकर अब तक इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने हर बार उनकी सरकार बनने का दावा किया। विपक्षी गठबंधन के उलट भाजपा ने 400 सीटों पर जीत की बात कही। किसका दावा कितना सही या गलत होता है? इसका पता 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा।










संबंधित समाचार