LS. Poll Results: बलिया जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए कसी कमर, जानिए क्या है खास तैयारी
यूपी के बलिया में मंगलवार 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने लोकसभा चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और सकुशल ढंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को तीखमपुर स्थित नवीन मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में स्थापित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरीकेडिंग आदि के संबंध में जायजा लिया तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शहर के तिखमपुर नवीन मंडी में चार जून यानी मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए विधान सभावार टेबल लगाए गए हैं। मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं।
मतगणना सुबह आठ बजे से आरम्भ हो जाएगी। वही सभी पार्टियों के एजेंट की मौजूदगी और फोर्स की देखरेख में ईवीएम मशीन मतगणना टेबल ले जाए जाएंगे। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी सचिव को मतगणना के दिन बेहतर साफ सफाई, पीने के पानी एवं शौचालय आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।