COVID 19 News in India: भारत में 46 दिन बाद आज आए कोरोना के सबसे कम नए केस, जानिए ताजा आंकड़े

देश में कोरोना को लेकर हल्की सी राहत मिलनी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमितों के मामले में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। जानिए ताजा आंकड़े डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2021, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड 19 के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हुई। 3,460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है। 2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 956 नए मामले सामने आए जबकि 122 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 2380 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं। 
 

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1599 नये मामले सामने आये और 66 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Published :