COVID 19 News in India: भारत में 46 दिन बाद आज आए कोरोना के सबसे कम नए केस, जानिए ताजा आंकड़े
देश में कोरोना को लेकर हल्की सी राहत मिलनी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमितों के मामले में हल्की गिरावट दर्ज हुई है। जानिए ताजा आंकड़े डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड 19 के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हुई। 3,460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है। 2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है।
India reports 1,65,553 new #COVID19 cases, 2,76,309 discharges & 3,460 deaths in last 24 hrs
Total cases: 2,78,94,800
Total discharges: 2,54,54,320
Death toll: 3,25,972
Active cases: 21,14,508
Total vaccination: 21,20,66,614@MoHFW_INDIA @drharshvardhanयह भी पढ़ें | COVID 19 News in India: कोरोना के मामलों में फिर उछाल, जानिए पिछले 24 घंटे में कितने मामले आए सामने
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 30, 2021
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 956 नए मामले सामने आए जबकि 122 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 2380 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं।
#COVID19 | A total of 34,31,83,748 samples tested up to May 29. Of which, 20,63,839 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR)@ICMRDELHI pic.twitter.com/TNGRWliZqS
यह भी पढ़ें | Corona Virus: भारत में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 31
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 30, 2021
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1599 नये मामले सामने आये और 66 मरीजों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।