

महराजंगज के फरेंदा गैस एजेंसी से दिनदहाड़े लाखो रूपये की लूट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मौके पर युवा एसपी रोहित सिंह सजवान पहुंचे और जांच के आदेश दिये। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: फरेंदा के धानी रोड छितही स्थित इण्डेन गैस एजेंसी से आज पल्सर सवार दो युवक अरविंद जायसवाल को कट्टा सटाकर दिनदहाड़े लाखो रुपये लूट ले गए। इस घटना के बाद मौके पर युवा एसपी रोहित सिंह सजवान पहुंचे और जांच के आदेश दिये।
पुलिस के अनुसार लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सिद्धार्थनगर की तरफ फरार हुए हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
No related posts found.