राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने भाजपा सांसद को तलब किया

लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने 10 मार्च को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी के खिलाफ उनके विशेषाधिकार हनन नोटिस पर सुनवाई के लिए बुलाया है।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2023, 11:09 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने 10 मार्च को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी के खिलाफ उनके विशेषाधिकार हनन नोटिस पर सुनवाई के लिए बुलाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, दुबे को 10 मार्च को भाजपा सांसद सुशील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होना है।

सचिवालय ने 10 फरवरी को लिखे एक पत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान “भ्रामक, अपमानजनक, असंसदीय और भड़काऊ बयान” देने के लिए भाजपा सांसदों दुबे और प्रह्लाद जोशी द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राहुल गांधी से जवाब मांगा था।

राहुल गांधी ने 15 फरवरी को अपना जवाब भेजा था।

बजट सत्र के पहले भाग में राहुल गांधी के भाषण के बाद दुबे और जोशी ने उनके खिलाफ नोटिस दिया था। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग-अडाणी मुद्दे पर टिप्पणी की थी।

No related posts found.