Lok Sabha Poll: फर्रुखाबाद से सपा प्रत्याशी नवल किशोर के प्रचार में उतरे सलमान खुर्शीद

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के चुनाव प्रचार में सलमान खुर्शीद पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2024, 3:26 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के चुनाव प्रचार के लिए,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद धर्मपत्नी लुईस खुर्शीद के साथ रविवार को अपने कायमगंज पैतृक निवास डॉ जाकिर हुसैन महल में पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह जानकारी आज  खुर्शीद और उनकी पत्नी के राजनीतिक प्रतिनिधि डॉक्टर फरीद चुगताई में दी।

उन्होंने बताया कि खुर्शीद आज जहानगंज क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता के यहां आयोजित होने वाले एक विवाह समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे।

इसके बाद 29 अप्रैल वह डॉ़ शाक्य के समर्थन में जनसंपर्क चुनाव प्रचार करेंगे।