Lok Sabha Poll: लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर खरगे और केजरीवाल ने की बैठक, जानिये क्या रहा नतीजा

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल के बीच अहम बैठक हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल
मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा के खिलाफ बने विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को डिजिटल बैठक की। हालांकि इस बैठक में केवल 10 दलों के नेताओं के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इस वर्चुअल बैठक के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच अलग से बैठक हुई।

दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। आम आदमी पार्टी (आप) भी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है। दिल्ली और पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिये AAP और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल के अलावा राहुल गांधी और राघव चढ्ढ़ा भी शामिल रहे। हालांकि बैठक में हुई बातचीत के नतीजे अभी तक सामने नहीं आये है।

बताया जाता है कि बैठक में लोक सभा चुनाव के लिये सीट शेयरिंग, गठबंधन के विभिन्न पहलुओं, अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई।।

इससे पहले शनिवार को ही विपक्षी दलों के नेताओं ने डिजिटल माध्यम से बैठक की और सीट शेयरिंग, गठबंधन के अध्यक्ष समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।  

यह भी पढ़ें | Patna Opposition Meet: राहुल गांधी और खरगे पहुंचे पटना, जानिये विपक्षी दलों की अहम बैठक को लेकर ये बड़े अपडेट

इस वर्चुअल बैठक में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बैठक में शामिल नहीं हुए।










संबंधित समाचार