Lok Sabha Poll: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका, गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा


नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा है कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: गौरव वल्लभ बीजेपी में हुए शामिल, आज ही दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरव वल्लभ राजस्थान के उदयपुर और झारखंड के जमशेदपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, दोनों ही जगहों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वे चार्टर्ड अकाउंटेंट और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ उनका एक डिबेट काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पात्रा से पूछा था कि एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को झटकाः गौरव वल्लभ के बाद इस दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ, बीजेपी में हुए शामिल










संबंधित समाचार