Lok Sabha Election: गुजरात में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सूरत से उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द
सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अहमदाबाद: सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी ने रद्द कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के तीन दिन बाद शनिवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। बीजेपी के दिनेश जोधानी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें |
Gujarat Road Accident: रक्षाबंधन पर छाया मातम, गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
जिसके बाद अपने साथ प्रस्तावकों को न रख पाने पर कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी ने कहा, मेरी सुबह प्रस्तावकों से बात हुई थी, उन्होंने कहा था कि 9 बजे तक कलेक्टर ऑफिस आ जाएंगे, हमें उम्मीद थी वो आएंगे लेकिन अब सभी के फोन बंद है।
यह भी पढ़ें |
गुजरात कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने विधानसभा से इस्तीफा दिया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीलेश कुम्भानी और डमी प्रत्याशी का प्रस्ताव देने वाले तीन लोगों ने फॉर्म सत्यापन के दौरान फॉर्म में उनके हस्ताक्षर नहीं होने की बात कही थी, जिसको लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया।