लोकसभा चुनाव की मतगणना में यूपी के बदायूं और बुलंदशहर सहित कई जगहों पर भारी बवाल

लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश में जगह-जगह भारी बवाल हुआ है। यूपी के बदायूं व बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद यहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्क्लूसिव रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2019, 4:59 PM IST
google-preferred

बदायूं/बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश में जगह-जगह भारी बवाल हुआ है। यूपी के बदायूं व बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद यहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive- भाजपा की सुनामी में यूपी के इस मंत्री की हो रही है करारी हार

बदायूं में गठबंधन प्रत्याशी और सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव और डीएम दिनेश कुमार से कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि मतगणना स्थल पर काफी अव्यवस्था का हवाला देकर धर्मेन्द्र यादव की जिलाधिकारी से काफी देर तक बहस हुई। इसके बाद यहां मौजूद अन्य पार्टी के प्रत्याशी भी जमा हो गये और यह कहासुनी काफी बढ़ गई। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ पर बहुत बड़ी खबर.. यूपी से तीन मंत्रियों का होगा इस्तीफा

वहीं जौनपुर में मतगणना स्थल में पत्रकारों को प्रवेश न देने से वे लोग काफी आक्रोशित हो गये और धरने पर बैठ गए। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के काफी समझाने के बाद आक्रोशित पत्रकार धरने से हटे। 

Published : 

No related posts found.