DN Exclusive: भाजपा की सुनामी में यूपी के इस मंत्री की हो रही है करारी हार

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम पक्ष में आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा की सुनामी में यूपी के एक मंत्री की करारी हार हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2019, 4:49 PM IST
google-preferred

अंबेडकर नगर: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम पक्ष में आने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा की सुनामी में यूपी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की करारी हार होती दिख रही है। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की मतगणना में यूपी के बदायूं और बुलंदशहर सहित कई जगहों पर भारी बवाल

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ पर बहुत बड़ी खबर.. यूपी से तीन मंत्रियों का होगा इस्तीफा

इस सीट पर बीएसपी और बीजेपी के बीच टक्कर देखने को मिली है। बीएसपी के रितेश पांडे आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी के मुकुट बिहारी पीछे चल रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभी अंतिम परिणाम आना बाकी है, यदि अंत तक यही स्थिति बनी रही और वाकई वर्मा चुनाव हारे तो इसकी गाज भाजपा हाईकमान वर्मा पर गिरा सकता है। 

Published : 

No related posts found.