Lok Sabha Election: देवरिया में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, विपक्ष को लिया आड़े हाथ

यूपी के देवरिया में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2024, 6:37 PM IST
google-preferred

देवरिया: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए तमाम पार्टियां धुंआधार प्रचार कर रही है। जनपद के चीनी मील ग्राउंड में  देश के गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा प्रत्याशी शशाक  मणि त्रिपाठी के पक्ष में समर्थन करने पहुंचे अमित शाह ने  कहा कि यह महान संत देवरहा बाबा की भूमि है। देवरहा बाबा ने सालों पहले कह दिया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता। राम मंदिर बनकर तैयार है।

देवरिया में प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह

उन्होंने सोनिया -मनमोहन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार में आलिया मालिया घुस जाते थे और धमाके करते थे और बच कर निकल जाते थे । मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

अमित शाह ने कहा कि पाक का कश्मीर हमारा है और हम लेके रहेंगे। आपकी एक वोट की ताकत देखिए कि मोदी जी ने आतंकवाद से मुक्त करा दिया। पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया और पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा है। मोदी जी छठवां व सातवां चरण मोदी को 400 पार करने वाला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा 4 जून को EVM पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे और 6 जून की इनकी टिकट बुक है। ये बैंकाक-थाईलैंड गर्मी की छुट्टी मनाने चले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था। हमारे योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफियाओं को भी समाप्त कर दिया।

शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को डरा रही है कि PoK की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे, राहुल बाबा पाकिस्तान के एटम बम से हम भाजपा वाले नहीं डरते। मैं कहना चाहता हूं कि PoK भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे। 
अमित शाह ने कहा कि 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं, पांच चरण के मतदान में ही मोदी जी 310 पार कर गए हैं। छठे और सातवें चरण का मतदान 400 पार कराने का है। राहुल बाबा 40 सीट भी पार नहीं कर रहे हैं और अखिलेश जी 4 के अंदर रहने वाले हैं।

Published :