Lok Sabha Election: देवरिया पहुंचे राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा का विपक्षी दलों और नेताओं पर बड़ा कटाक्ष
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री भंजन लाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथ खोल कर मत दिखाई, पंजा ने देश को गंजा कर दिया है । हनुमान जी की मुठ्ठी बाधिए और जोर से नारे लगाई।
#देवरिया: भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने देखिये सपा, कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं पर कैसे कसा तंज, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को भी चुटीले अंदाज में लिया निशाने पर, देखिये क्या बोले भजन लाल शर्मा… pic.twitter.com/WMNOErLb3l
यह भी पढ़ें | Rajasthan: जनहित के काम में भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर CM भजनलाल शर्मा ने दिया ये बयान
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 23, 2024
सीएम शर्मा ने राहुल और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों युवराज चुनाव में घुम रहे हैं । दोनों परिवारवाद में लिप्त हैं । इन्हे अपने -अपने परिवार की चिंता है।
उन्होंने कहा कि एक भाई, बहना-बहनोई में सीमित है और दूसरा अपने अपने परिवार में सीमित है । अरे भाई परिवारवाद , क्षेत्रवाद , जातिवाद कब तक चलेगा । सविधान खत्म हो जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि किसी के जुबान पर ताला थोड़े लगा हुआ।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हाफ मैराथन’ को रवाना किया
उन्होंने कहा कि आज देश में कोई बम धमाके नहीं होते है। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रदेश में असुरक्षा की भावना को खत्म किया।
चुनावी जनसभा में उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की ।