Lok Sabha Election: देवरिया पहुंचे राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा का विपक्षी दलों और नेताओं पर बड़ा कटाक्ष

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2024, 8:08 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के मुख्यमंत्री भंजन लाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथ खोल कर मत दिखाई, पंजा ने देश को गंजा कर दिया है ।  हनुमान जी की मुठ्ठी बाधिए और जोर से नारे लगाई। 

सीएम शर्मा ने राहुल और अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों युवराज चुनाव में घुम रहे हैं । दोनों परिवारवाद में लिप्त हैं । इन्हे अपने -अपने परिवार की चिंता है। 

उन्होंने कहा कि एक भाई, बहना-बहनोई में सीमित है और दूसरा अपने अपने परिवार में सीमित है । अरे भाई परिवारवाद , क्षेत्रवाद , जातिवाद कब तक चलेगा । सविधान खत्म हो जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि किसी के जुबान पर ताला थोड़े लगा हुआ।

उन्होंने कहा कि आज देश में कोई बम धमाके नहीं होते है। मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रदेश में असुरक्षा की भावना को खत्म किया। 

चुनावी जनसभा में उन्होंने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की । 
 

Published : 
  • 23 May 2024, 8:08 PM IST

Advertisement
Advertisement