Lok Sabha Election Bihar: बिहार में दूसरे चरण की 5 सीटों पर वोटिंग आज, बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र में आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 April 2024, 8:45 AM IST
google-preferred

बिहार: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है। राज्य की भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार समेत पांच सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य की पांच सीटों पर 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो शूरू हो गया है।

वोटिंग के लिए क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केंद्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि पांच लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए 9,322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता करे रहे हैं। सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी भागलपुर और किशनगंज में हैं। जबकि, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

बूथ पर अर्धसैनिक बल तैनात 

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। नेपाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है। 

सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और बिहार पुलिस के कर्मियों की तैनाती की गई है। भारी संख्या में होमगार्ड को भी तैनात किया गया है। 

Published : 
  • 26 April 2024, 8:45 AM IST