Lok Sabha Election: बलिया में 26 मई को दो चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार 26 मई को बलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2024, 1:17 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 26 मई को लोक सभा चुनाव के प्रचार के लिए फेफना के कटरिया व जेएमएम इण्टर कालेज बेल्थरारोड में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि सपा अध्यक्ष पहले बेल्थरारोड में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामाशंकर राजभर के समर्थन में जेएमएम इण्टर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फिर हेलीकाप्टर से फेफना विधानसभा के कटरिया में बलिया संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Published :