Lok Sabha Election : आजमगढ़ में अखिलेश यादव बोले- करोड़ों रुपया चंदा लेने वालों की पोल खुल गई
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को आजमगढ़ में बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ जनपद में लगातार दो दिनों से रैली कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में उन्होंने यहां के चुनावी जनसभा को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि करोड़ों रूपया चंदा लेने वालों की पोल खुल गई है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 4 जून को एक पिक्चर रिलीज होगी और इस पिक्चर का नाम होगा "एक थी भारतीय जनता पार्टी"।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं के लिये सम्मान समारोह का आयोजन
अखिलेश यादव ने कहा कि खाद की बोरी को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रति बोरी से 10 किलो खाद चुरा रही है। डीजल- पेट्रोल ही नही बाजार में हर चीजों के दाम बढ़े हुए हैं, दवा के दाम बढ़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी की भ्रष्टाचार की पोल खुल गयी है। करोड़ों रूपये चंदा ले रहे हैं। इन्होंने जनता को धोखा दिया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा कि मैं दलित मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि बाबा साहब के द्वारा दिया गया जो संविधान है उसको दलितों ने हमेशा आगे बढ़ चढ़कर बचाने का काम किया है और इस बार भी वह लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करें।