

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के लिए आज 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 10 बजे तक कुल 11% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा बंगाल में 17% और इसके बाद झारखंड में 15% और मध्यप्रदेश में 13% वोट पड़े हैं। इस चरण में 979 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Voting percentage till 9 am: Bihar-9.03, Haryana- 3.74, Madhya Pradesh- 4.01, Uttar Pradesh- 6.86, West Bengal- 6.58, Jharkhand- 12.45, Delhi- 3.74 #LokSabhaElections2019 #Phase6 pic.twitter.com/4eABmlf91x
— ANI (@ANI) May 12, 2019
उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 10, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, दिल्ली में सात और झारखंड में चार सीटों के लिए मतदान चल रहा है। आज केन्द्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह व ज्योतिरादित्य सिंधिया की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
Take a look at the interim voter turnout today in #Phase6 of #LokSabhaElections2019. (Updated till 10:30AM)
Download #VoterTurnoutApp and see real-time Turnout Report: https://t.co/wVA1uVlL7B #GotInked #IndiaElections2019 pic.twitter.com/aKymoxCGRk— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 12, 2019
इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं।
No related posts found.