उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के साथ नये संकट ने दी दस्तक, राज्य में अलर्ट

डीएन ब्यूरो

पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है लेकिन लगता है देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश को इसी कोरोना के साथ ही एक नये तरह के संकट से भी जूझना पड़ सकता है। पढिये, क्या है यूपी का यह नया संकट

किसानो के सामने नई मूसीबत
किसानो के सामने नई मूसीबत


लखनऊ/नई दिल्ली: कोरोना की वैश्विक महामारी यूं तो अपने साथ कई तरह के संकट साथ लेकर आई है। लेकिन अब कोरोना काल में यूपी को नई समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है। यह समस्या खेती और किसानी के मोर्चे पर सबसे ज्यादा देखी जा सकती है। इस नये संकट को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सरकार भी इससे बचाव के उपायों में जुट गयी है।  

राज्य में आने वाली यह नया संकट है खेतों में खड़ी राज्य के किसानों की फसलों पर टिड्डियों का हमला। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कहर बरपाने के बाद अब टिड्डियों ने उत्तर प्रदेश का रुख कर लिया है और राज्य के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस संकट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद टिड्डियों का दल उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है। टिड्डियों ने राज्य के 17 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिन राज्यों में अब तक इनका सबसे ज्यादा कहर है, उनमें आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फरुर्खाबाद, औरेया, जालौन, कानपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर और ललितपुर शामिल हैं।

टिड्डियों के इस आक्रमण से राज्य के किसानों को फसल का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टिड्डियों का बड़ा झुंड एक घंटे में कई एकड़ खड़ी फसल को चौपट कर सकता है। इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य के कृषि विभाग ने किसानों को जागरूक बनाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है। सरकार द्वारा टिड्डियों के बचाव के लिये कई कदम उठाये जा रहे है और स्थानीय स्तर पर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। 
 










संबंधित समाचार