Lockdown in Delhi: दिल्ली में एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ा दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली एक हफ्ता और बढ़ा लॉकडाउन (फाइल फोटो)
दिल्ली एक हफ्ता और बढ़ा लॉकडाउन (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। 

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि- दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गई है।  उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का इस्तेमाल हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन को मजबूत करने में किया गया। इसके अलावा सीएम ने वैक्सीन की कमी पर केंद्र सरकार को चिठ्ठी भी लिखी है।

बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि करोना ने कहर ढाया हुआ है। लोग बहुत दुःखी हैं। ये वक्त एक दूसरे पर उंगली उठाने का नहीं, बल्कि एक दूसरे को सहारा देने का है। मेरी 'आप' के हर कार्यकर्ता से अपील है कि वे जहां भी हैं, अपने आस पास के लोगों की तन, मन, धन से भरपूर मदद करें। इस वक्त यही सच्ची देशभक्ति है, यही धरम है।










संबंधित समाचार