कई संस्‍थानों में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

Updated : 26 April 2019, 5:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। चार अलग-अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैकैंसी निकली हैं। इनमें से चाचा नेहरू बाल चिकित्‍सालय के लिए वॉक इन इंटरव्‍यू आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

नौकरी का सुनहरा अवसर..इन विभागों में बंपर वैंकैसी..ऐसे करे आवेदन

भारतीय स्‍टेट बैंक 

कुल पद - 8653 पद

पदनाम - जूनियर एसोसिएट के पद

आवेदन की अंतिम तारीख - 3 मई 2019

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या संस्‍थान से संबंधति विषय में स्‍नातक या समकक्ष योग्‍यता।

वेबसाइट - onlinesbi.com

बैंक में सरकारी नौकरी का मौका.. इस पद के लिए निकली है तमाम पदों पर भर्तियां

चाचा नेहरू बाल चिकित्‍सालय

कुल पद - 23 पद

पदनाम - सीनियर रेजिडेंट पद

वॉक इन इंटरव्‍यू की तारीख - 30 अप्रैल 2019

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या संस्‍थान से संबंधित विषय में स्‍नातक या परास्‍नातक।

वेबसाइट - cnbchospital.in

नेशनल फायर सर्विस कॉलेज में इन पदों पर निकली है नौकरी.. ये है आवेदन की आखिरी तारीख

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI)

कुल पद - 37 पद

पदनाम - ड्राइवर का पद

आवेदन की आखिरी तारीख - 26 जून 2019

शैक्षणिक  योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या संस्‍थान से 10वीं उत्‍तीर्ण और ड्राइविंग लाइसेंस या समकक्ष योग्‍यता

वेबसाइट - gsi.gov.in

10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका..इस विभाग में निकली है भर्ती, ऐसे करे आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (IOCL) फरीदाबाद

कुल पद - 25 पद

पदनाम - रिसर्च अधिकारी और अन्‍य कई पद

आवेदन की अंतिम तारीख - 21 मई 2019 

शैक्षणिक योग्‍यता - किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय या संस्‍थान से स्‍नातक या परास्‍नातक या पीएचडी या समकक्ष

वेबसाइट - iocl.com

Published : 
  • 26 April 2019, 5:51 PM IST

Related News

No related posts found.