भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर दो लाख से अधिक की शराब बरामद, पुलिस के चंगुल से फिर बचने में कामयाब हुए तस्कर

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी सुरक्षा के दावों की कलई उस समय खुल गई जब लाखों रूपए की शराब तो बरामद कर ली गई किंतु एक भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगे। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

शराब बरामद
शराब बरामद


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा के सोनौली बाॅर्डर पर गुरूवार की सुबह करीब 25 लाख से अधिक के कपड़ों  की बरामदगी की गई थी इसमें भी तस्कर एसएसबी, पुलिस के हाथ नहीं लगे।

2.27 लाख रूपए की शराब बरामदगी में भी तस्कर पुलिस के चंगुल से बच निकलने में कामयाब हुए। तस्करों की गिरफ़्तारी न होने को लेकर क्षेत्र में तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।

सोनौली थाना

स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान बरामद करने में पुलिस आगे है लेकिन सामान की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने में पुलिस फेल साबित हो रही है। 
यह हुई बरामदगी
सोनौली थाना अंतर्गत बाॅर्डर पर एसएसबी, पुलिस, आबकारी की टीम ने 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।

24 बोतल जैक डेनिल, जागरमेस्तब तथा 12 बोतल रेड लेबल ब्रांड की शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत दो लाख सत्ताईस हजार रूपए आंकी गई है। 










संबंधित समाचार