बागपत में करंट लगने से दो लाइनमैन की मौत, फॉल्ट ठीक करते वक्त हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन के फॉल्ट को ठीक कर रहे दो विद्युतकर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करंट लगने से  दो लाइनमैन की मौत
करंट लगने से दो लाइनमैन की मौत


बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन के फॉल्ट को ठीक कर रहे दो विद्युतकर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने मुआवजे को लेकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बागपत में ट्रक चालक से अवैध उगाही करने के आरोप में दो सिपाही निलंबित

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दोघट क्षेत्र के गैडबरा गांव के जंगल में तेज आंधी आने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को ठीक कर रहे दो संविदाकर्मियों तेजेंद्र निवासी धनौरा और प्रवेंद्र निवासी भड़ल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | बागपत के मकानों में आई दरार; जिलाधिकारी ने कहा, पानी के रिसाव के कारण हुआ

भड़ल गांव के किसानों ने बताया कि बीती रात में आंधी आने पर गैडबरा गांव के जंगल में बिजली लाइन के तार टूट गए थे। किसानों की सूचना पर ऊर्जा निगम के दो संविदा कर्मी लाइनमैन तेजेंद्र निवासी धनौरा और प्रवेंद्र निवासी भड़ल, निरपुड़ा गांव के बिजलीघर से शटडाउन लेने के बाद बिजली लाइन ठीक करने में जुट गए।










संबंधित समाचार