बागपत में करंट लगने से दो लाइनमैन की मौत, फॉल्ट ठीक करते वक्त हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन के फॉल्ट को ठीक कर रहे दो विद्युतकर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 June 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में विद्युत लाइन के फॉल्ट को ठीक कर रहे दो विद्युतकर्मियों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने मुआवजे को लेकर हंगामा किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दोघट क्षेत्र के गैडबरा गांव के जंगल में तेज आंधी आने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइन को ठीक कर रहे दो संविदाकर्मियों तेजेंद्र निवासी धनौरा और प्रवेंद्र निवासी भड़ल की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

भड़ल गांव के किसानों ने बताया कि बीती रात में आंधी आने पर गैडबरा गांव के जंगल में बिजली लाइन के तार टूट गए थे। किसानों की सूचना पर ऊर्जा निगम के दो संविदा कर्मी लाइनमैन तेजेंद्र निवासी धनौरा और प्रवेंद्र निवासी भड़ल, निरपुड़ा गांव के बिजलीघर से शटडाउन लेने के बाद बिजली लाइन ठीक करने में जुट गए।

Published : 
  • 6 June 2024, 1:52 PM IST

Advertisement
Advertisement