Weather Alert: यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में बारिश, जानिये मौसम पर बड़ा अपडेट

उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। दिल्ली में देर रात से हल्की बारिश हो रही है और तापमान गिर गया है। डाइनामाइट न्यूज में जानिए मौसम का हाल

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2025, 11:41 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरूवार को हल्की बारिश और कोहरे की स्थिति ने लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर दीं। इसके साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड है।

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस बारिश और कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में ट्रैफिक की गति धीमी हो गई, जिससे लोगों को दिक्कतें आईं।

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बारिश और कोहरे के कारण यात्री काफी परेशान हुए। ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा और राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने वाली 29 ट्रेनों में देरी हुई। ट्रेनें समय पर नहीं चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे उनके यात्रा के समय में काफी बदलाव आया।

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी स्मॉग और मध्यम कोहरे की संभावना जताई है, और कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है। इसके अलावा, दिन में बादल छाए रहने की संभावना है, और शाम तथा रात में भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।

बारिश के चलते 29 ट्रेनें लेट

इस मौसम में यात्रा करने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, क्योंकि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है। इसके अलावा, सड़क पर बारिश के कारण जलभराव भी हो सकता है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। ऐसे में दिल्लीवासियों को आवश्यक यात्रा करने से पहले मौसम की स्थिति की जानकारी लेकर ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है।