

भारतीय जीवन बीमा निगम को 25,464 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड ऑर्डर मिला है और इसे चालू तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के दौरान प्राप्त होने की संभावना है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम को 25,464 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड ऑर्डर मिला है और इसे चालू तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के दौरान प्राप्त होने की संभावना है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले महीने आयकर विभाग के आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने 25,464.46 करोड़ रुपये के रिफंड के लिए सूचना जारी की थी। रिफंड पिछले सात मूल्यांकन वर्षों में बीमाधारकों को अंतरिम बोनस से संबंधित है।
मोहंती ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान कहा, “हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं और उम्मीद है कि इसी तिमाही के दौरान आयकर विभाग से रिफंड मिल जाएगा।”
उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान एलआईसी बाल संरक्षण सहित और अधिक नए उत्पाद पेश करेगी।
एलआईसी ने तीसरी तिमाही में जीवन उत्सव, इंडेक्स प्लस और कुछ अन्य पॉलिसी पेश कीं, जिससे नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) मार्जिन स्तर बढ़ाकर 16.6 प्रतिशत करने में मदद मिली।
रिफंड से चौथी तिमाही में निगम का शुद्ध लाभ बढ़ने की संभावना है।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने पिछले सप्ताह तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान उसका शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत उछाल के साथ 9,444 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,334 करोड़ रुपये था।