जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने उद्योगों को निवेश के लिए आमंत्रित किया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्योग जगत को केंद्र शासित प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर उद्योगों को कई अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रोत्साहन और कारोबारी माहौल की पेशकश कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा


नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्योग जगत को केंद्र शासित प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर उद्योगों को कई अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रोत्साहन और कारोबारी माहौल की पेशकश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में कारोबारी माहौल सुरक्षित है। सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के उद्योग विभाग के पास इस समय 86,000 करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक प्रस्ताव हैं और उन्हें जमीन पर लाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: सीमा पार नार्को-आतंकवाद सामूहिक प्रयासों से होंगे, जानिये उपराज्यपाल का ये बड़ा ऐलान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिन्हा ने यह भी बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एमार समूह ने श्रीनगर में एक शॉपिंग मॉल और एक आईटी टावर बनाने की योजना की घोषणा की है।

सिन्हा ने यहां इंजीनियरिंग क्षेत्र के निर्यातकों को पुरस्कार देते हुए कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आएं और निवेश करें। विभिन्न क्षेत्रों में बड़े अवसर हैं। हम उद्योग स्थापित करने के लिए अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें | लोगों को शांति प्रक्रिया बाधित करने की कोशिश करने वालों से गुमराह नहीं होना चाहिए: उपराज्यपाल

उन्होंने कहा कि प्रोत्साहनों में सस्ती बिजली दरें, पूंजी निवेश प्रोत्साहन और ब्याज सहायता शामिल है।

उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है और पिछले साल के 1.88 करोड़ के मुकाबले इस साल 2.25 करोड़ पयर्टकों के जम्मू-कश्मीर आने की उम्मीद है।










संबंधित समाचार