देखें, समलैंगिकता पर ऐतिहासिक फैसले के बाद LGBT कम्यूनिटी का जश्न, जमकर नाच-गाना

डीएन ब्यूरो

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये ऐतिहासिक फैसले के बाद LGBT कम्यूनिटी के लोग देश भर में जमकर जश्न मना रहे है और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें, किस तरह मनाया गया जश्न..



नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले के बाद समलैंगिकता को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस अब लगभग खत्म सी गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समलैंगिकता को अपराध नहीं है। दो बालिगों द्वारा अप्राकृतिक संबंध बनाया जाना उनकी निजी इच्छा का मामला है।

यह भी पढ़ें: समलैंगिकता पर सुप्रीम फैसला, दो बालिगों के बीच अप्राकृतिक संबंध अपराध नहीं

 

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता पर उक्त ऐतिहासिक फैसला सुनाये जाने के बाद देश का एलजीबीटी (लैस्बियन, गे, बॉय-सेक्सुअल, ट्रांसजेंडर) समुदाय जमकर जश्न मना रहा है और ढोल-नगाड़े बजाकर थिरक रहा है। एलजीबीटी समुदाय इस फैसले के बेसब्री से इंताजर कर रहा था, जैसे ही फैसला उनके पक्ष में आया, सभी लोग गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई देने लगे।
 










संबंधित समाचार