Lakhimpur Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल हुई पत्र याचिका
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में एक दाखिल पत्र याचिका दाखिल की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर देश का सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। लखीमपुर हिंसा को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक पत्र याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है। इसके साथ ही घटना में पुलिस अफसरों की भूमिका की जांच की भी मांग की गई है।
प्रयागराज लीगल एड क्लीनिक और स्वदेश एनजीओ की तरफ से इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस को भेजी गई पत्र याचिका अदालत से लखीमपुर घटना में सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने के आदेश दिए जाने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर के नानाराव पार्क से हटेंगे पटाखों के बाजार, व्यापारियों में हड़कंप
याचिका में यह भी अपील की गई है कि सीबीआई जांच करवाये जाने की हाईकोर्ट द्वारा मॉनिटरिंग किया जाए। इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किए जाने की मांग की भी गई है। इसके साथ ही पुलिस अफसरों की भूमिका व लापरवाही की भी जांच की मांग की गई है।
लखीमपुर हिंसा को लेकर देश में अब सियासी बबाल भी ऊफान पर है। आज सुबह लखीमपुर जाने की तैयारी में जुटे पुलिस अखिलेश यादव समेत कई नेताओं को हिरासत में ले चुकी है। घटना के बाद से देश के किसानों में भारी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें |
Lakhimpur Khiri Violence Case: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला, उठाई गई ये मांग