Kylian Mbappe: किलियन एमबाप्पे बने PSG के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी, जानिये उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे शनिवार को नैनटेस पर 4-2 की जीत के दौरान पेरिस  सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 March 2023, 1:26 PM IST
google-preferred

पेरिस: फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे शनिवार को नैनटेस पर 4-2 की जीत के दौरान पेरिस  सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये।  

एम्बाप्पे ने मैच के इंजरी समय (90+2 मिनट) में मुकाबले का आखिरी गोल किया जो पीएसजी के लिए उनका 201वां  गोल था। उन्होंने इसके साथ ही एडिसन कवानी के 200 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इस जीत से पीएसजी की टीम ‘लीग वन (फ्रांस की शीर्ष घरेलू लीग)’ की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।

एम्बाप्पे ने पीएसजी के लिए 247वां मैच खेलने के बाद कहा, ‘‘जब मैं यहां आया था तब काफी कम उम्र का खिलाड़ी था। मैंने यहां बहुत कुछ सीखा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इतिहास बनाने के लिए खेलता हूं। मैंने हमेशा यह कहा है । मैं इस टीम और फ्रांस के लिए यह करना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि है लेकिन मैं यहां सामूहिक उपलब्धियों के लिए भी आया हूं।’’

लियोनेल मेसी ने मैच के 12वें मिनट में ही पीएसजी को बढ़त दिला दी थी।  जौन हदजाम के आत्मघाती गोल से टीम की बढ़त दोगुनी हो गयी।

लुडोविक ब्लास और इग्नाटियस गनागो ने सात मिनट के अंदर दो गोलकर मैच में नैनटेस की वापसी कर दी।

दूसरे हाफ में डानिलो परेरा (60वां मिनट) के गोल से पीएससी ने मैच में एक बार फिर बढ़त बनायी और इंजरी समय में एम्बाप्पे ने गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

अन्य मैच में लिली ने लेंस को 1-1 की बराबरी पर रोका।

Published : 
  • 5 March 2023, 1:26 PM IST

Related News

No related posts found.